प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली के अशरफ खान से एक गिरोह ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जमीन का बैनामा कर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। अशरफ खान को जब सच्चाई पता चली, तो होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अशरफ खान की तहरीर के अनुसार शुजात हुसैन उर्फ टीपू व मोहम्मद इमरान उर्फ शेरू परिंदा ने साजिश के तहत करेली में टीनशेड लगी जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 लाख रुपये में सौदा तय किया है। इसका पांच लाख रुपये एडवांस भी दे चुके हैं लेकिन, बाकी रुपये का इंतजाम नहीं हो सका है। उन्होंने अशरफ खान को 20 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा है। दोनों आरोपियों ने तथाकथित मालिक व विक्रेता नियाज अहमद निवासी चकिया का फर्जी आधारकार्ड बनवाकर फर्जी नियाज अहमद बनकर 18 जुलाई 2024 को कार...