शामली, मई 8 -- पहले खुशामद कर रोजगार के लिए दुकान ली, अब न किराया दे रहे व खाली करने को कहने पर घर में घुसकर मारपीट की । यह तक कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से पीड़ित की पैतृक संपत्ति पर अवैध रूप से जीएसटी में पंजीकरण करा लिया यही नहीं नगर पंचायत कर्मचारियों के मिली भगत के चलते रजिस्टर में फर्जी नाम दर्ज करा लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाभवन नगर के मोहल्ला हकिमान निवासी पड़ित अक्षत जिंदल पुत्र स्वर्गीय मुकुल जिंदल ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि पीड़ित के पिता के नाम पर स्थित पैतृक संपत्ति में एक मकान एवं दुकान मोहल्ला हकीमान में स्थित है। लगभग 8 माह पूर्व रोजगार का सहारा देने का हवाला देते हुए बड़ीमन्नत खुशामद ...