मऊ, नवम्बर 5 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर दो-दो पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में चंदौली निवासी एक युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंदौली निवासी पंकज सिंह यादव ने कोपागंज थाने में तहरीर देकर बताया कि रामजीवन पुत्र सीताराम निवासी बाड़ा, कोपागंज ने पासपोर्ट बनवाने के लिए कूटरचित दस्तावेज़ तैयार किए। जांच में यह पाया गया कि रामजीवन ने अलग-अलग नाम, जन्मतिथि और पारिवारिक विवरणों का प्रयोग कर दो पासपोर्ट बनवाए हैं। इन दोनों दस्तावेज़ों में पिता, माता और पत्नी के नामों में भिन्नता पाई गई है। पुलिस के अनुसार, यह कृत्य कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर सरकारी अभिलेखों में धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरुद...