गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। लोनी थाने में दर्ज धोखाधड़ी के आरोपी ने फर्जी जमानत बंध-पत्र दाखिल कर अदालत और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। इस संबंध में लोनी थाने में तैनात उपनिरीक्षक ने धोखाधड़ी के आरोपी और उसके वकील समेत अन्य के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लोनी थाने में तैनात उपनिरीक्षक रणविजय प्रताप सिंह ने कविनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र के पावी सादकपुर गांव में रहने वाले फैजल के खिलाफ वर्ष 2023 में लोनी थाने में धोखाधड़ी तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान फैजल ने 28 जनवरी 2025 को अग्रिम जमानत प्राप्त की थी, जिसके लिए न्यायालय ने स्पष्ट शर्तें रखीं थीं। इनमें व्यक्तिगत बंधपत्र और जमानत राशि जमा करना शामिल था। फैजल का बयान दर्ज करने क...