कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। काकादेव पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से 6.72 लाख का साथी को लोन दिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। विवेचक पवन कुमार ने बताया आरोपित ने साथी प्रवेश पांडे को फर्जी रेलवे कर्मी बनाकर दस्तावेजों के आधार पर लोन लिया था। किस्ते न चुकाने पर बैंक ने नोटिस दिया। जांच में दस्तावेज फर्जी निकले। इस पर शाखा प्रबंधक ने काकादेव थाने में जून 2024 में कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर प्रवेश पांडे को गिरफ्तर कर लिया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को उसके सहयोगी रायबरेली निवासी अनुज कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक अनुज मुख्य आरोपित का सहयोगी है। मामले में फरार अन्य दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...