संभल, दिसम्बर 23 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। असमोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलालपत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोट बनवाने के मामले में पुलिस ने 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बीएलओ की तहरीर पर की गई है। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद जिलाधिकारी स्तर से कराई गई जांच में पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। बिलालपत गांव के ग्राम प्रधान मो. कमर और मो. फारूख ने 20 नवंबर को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नए मतदाता बनाने के दौरान गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। आरोप था कि बीएलओ के रूप में तैनात आंगनबाड़ी व शिक्षामित्र ने दूसरे पक्ष से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोट बनवाए। शिकायत में यह भी कहा गया ...