लखनऊ, दिसम्बर 12 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। कैसरबाग के ख्यालीगंज निवासी समीर मिर्जा ने फर्जी दस्तावेज के बनाकर जमीन हड़पने के प्रयास का मुकदमा मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। समीर मिर्जा के मुताबिक मोहनलालगंज के अमेठी में उनकी पैतृक जमीन है। जमीन में हिस्सेदार चाचा खुसरू मिर्जा की 28 अगस्त 2021 को मौत हो गई। वर्ष 2023 में उन्हें पता चला कि फरीद मिर्जा नाम के युवक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर चाचा का वारिस बताया। फिर एसडीएम न्यायालय में जमीन पर दावा कर दिया। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...