अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। यूनियन बैंक की शाखा में एक किसान के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से पांच लाख रुपये का लोन निकालने के मामला प्रकाश में आया था। डीएम निधि गुप्ता ने मामले की जांच को दो सदस्य कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। अब आरोपियों पर कार्रवाई की गाज गिरेगी। गौरतलब है कि गांव पृथ्वीपुर निवासी किसान योगेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता के नाम पर केसीसी कार्ड बना है जबकि उन्होंने कभी इसके लिए आवेदन ही नहीं किया। डीएम निधि गुप्ता ने मामले में जांच के लिए दो सदस्य कमेटी गठित की थी, जिसमें डिप्टी कलक्टर चंद्रकांता, एलडीएम को शामिल किया था। पांच दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। जांच कमेटी ने मामले में जांच कर रिपोर्ट डीएम निधि गुप्...