मेरठ, सितम्बर 22 -- स्टेट बैंक की भावनपुर शाखा से एक कंपनी के प्रबंधक व महिला अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज देकर 14.41 लाख रुपये हड़प लिए। दोनों के खिलाफ थाना भावनपुर में सीजेएम कोर्ट सं-दो के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भावनपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि कोतवाली के रायजादगान स्थित एक कंपनी के प्रबंधक व अधिकारी रेखा अग्रवाल ने चार जून 2020 को लिमिट व ऋण के रूप में 21 लाख रुपये लिए। उन्होंने ऋण के एवज में दस्तावेज व स्टॉक गारंटी के रूप में रखे। ऋण नहीं चुकाने पर जब बैंक ने कंपनी के कार्यालय जाकर बंधक बनाकर रखे गए स्टॉक को चेक किया तो माल मौजूद नहीं मिला। आरोप है कि कंपनी व रेखा अग्रवाल ने पूरा माल बेच दिया और बैंक का 14.41 लाख रुपया भी देने से इंकार कर दिया। उसन...