रुद्रपुर, अगस्त 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व बैंक मैनेजर ने अपने पुराने चालक और उसके परिवार पर फर्जी दस्तावेज बनाकर दो बार लोन लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शैलेन्द्र कुमार पुत्र स्व चंदकी राम निवासी भदईपुरा ने कोर्ट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह वर्ष 2022 में रुद्रपुर के इंडसइंड बैंक शाखा आवास विकास में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उनके चालक निहाल सुमन निवासी तराई विहार कॉलोनी फाजलपुर महरौला उसके परिजनों और साथी प्रशांत हलदार ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बैंक कर्मचारी से मिलीभगत से उनकी इंडसइंड बैंक की फर्जी सैलरी स्लिप, बैंक आईडी, स्टेटमेंट व अन्य फर्जी प्रपत्र बनाकर लोन लिया था। मामले में 2022 में ट्रांजिट कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। शैलेन्द्र कुमार...