लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर इलाके में कुछ लोगों ने एक मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार करा कर उसे हड़पने की कोशिश की। जानकारी होने पर केयरटेकर ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। सर्वजीत के मुताबिक वह महानगर के सेक्टर सी स्थित उत्पल बनर्जी के मकान के केयर टेकर हैं। आरोप है कि ऐशबाग के मालवीय नगर निवासी विश्वनाथ ने कुछ कर्मचारियों से मिलकर उपनिबंधक कार्यालय कैसरबाग से उत्पल बनर्जी के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए, उसके बाद मकान हड़पने की कोशिश की। जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि विवेचना चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...