बरेली, अगस्त 3 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। पिता के फर्जी मृत्यु और वारिसान प्रमाणपत्र से खुद को इकलौता वारिस बताकर एक व्यक्ति ने मकान का सौदा कर 12 लाख रुपये हड़प लिए। मामला खुलने पर रकम वापस मांगी तो आरोपी धमकी देने लगा। इस मामले में सीओ के आदेश पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नवादा शेखान में रहने वाले मुशर्रफ अली ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात जगतपुर निवासी कय्यूम से हुई थी। कय्यूम ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और जगतपुर लाला बेगम स्थित 100 गज के मकान का वह इकलौता वारिस है। मुशर्रफ अली ने उससे 14 लाख रुपये में मकान का सौदा कर लिया और 12 लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसका रजिस्टर्ड इकरारनामा हुआ, जिसमें खुशबू और मोहम्मद राशिद गवाह बने। मगर जब उन्होंने बैनामा करने के लिए कय्यूम से संपर्क किया तो तय तारीख प...