गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर बैटरियों की अवैध निकासी करने वाले युवक को कंपनी कर्मचारियों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पिछले कुछ समय से छुट्टी पर गए ड्राइवरों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी की बैटरियां उठाने की कोशिश कर रहा था। गुरुग्राम सेक्टर-27 के गांव खांडसा निवासी धर्मवीर सिंह ने विजयनगर थाने में दी शिकायत में कहा है कि वह यूपी ग्रिड सॉल्यूसंश प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी को लंबे समय से संदेह था कि कोई व्यक्ति ड्राइवरों के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर बैटरी ले जा रहा है। सोमवार को कंपनी की टीम को सूचना मिली कि वही व्यक्ति दोबारा प्रताप विहार के मिजापुर स्थित स्टेशन पर पहुंचा है। कर्मचारियों ने सतर्कता बरतते हुए आरोपी को गलत ...