रामपुर, दिसम्बर 31 -- थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों से आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने वाली महिला को जेल भेज दिया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की थी। आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला थाना मिलकख़ानम क्षेत्र के गांव से जुड़ा हुआ था। गांव निवासी एक महिला ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए आंगनबाड़ी की नौकरी हथिया ली थी। गांव की ही एक युवती ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान आरोपी महिला पर आरोप सही पाए गए। आरोप सिद्ध होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...