मेरठ, दिसम्बर 30 -- फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए फाइनेंस पर वाहन लेकर आरटीओ रिकॉर्ड में हेरफेर कर मोटी रकम कमाने वाले गिरोह के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को प्रशांत विहार से पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से हस्तिनापुर के जैन कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारा। इस दौरान टीम ने परिजनों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, संगठित गिरोह के साथ मिलकर एक युवक फर्जी पहचान पत्र तैयार करता था। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से वाहन खरीदे जाते थे। इसके बाद आरटीओ कार्यालय से उसी मॉडल की किसी अन्य गाड़ी की आरसी निकलवाकर फाइनेंस कराई गाड़ी के इंजन नंबर और चेसिस नंबर में हेरफेर कर दिया जाता था। इस तरह एक ही वाहन को कागजों में अलग-अलग पहचान देकर बाजार में बेच ...