रामपुर, अप्रैल 27 -- फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों में नाम व जन्मतिथि बदलकर तीसरी बार पासपोर्ट बनवाने के दौरान मामला पकड़ में गया। पासपोर्ट अधिकारी बरेली द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि भोट थाना क्षेत्र के तालकपुर गांव निवासी आरिफ खान ने अपनी जन्मतिथि 15 जनवरी 1983 दर्शाते हुए 01 जून 2011 में पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद 13 मार्च 2023 में अपना नाम आलिम खान व जन्मतिथि 15 मार्च 1999 दर्शाते हुए दूसरा पासपोर्ट भी जारी करवा लिया। वहीं आरोपी द्वारा एक बार फिर 10 अक्टूबर 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर नाम व जन्मतिथि में सोलह वर्ष का बदलाव होने का फर्जीवाड़ा पासपोर्ट अधिकारियों के संज्ञान में आ गया। जिस पर पासपोर्ट अधिकारी ने सभी दस्तावेजों की प्रति के साथ आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज क...