संभल, मई 6 -- फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की साजिश रच रहीं गौतमबुद्धनगर की देवरानी-जेठानी को रजपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गईं महिलाएं नोएडा की रहने वाली हैं। पुलिस का कहना है कि इन महिलाओं का किसी गिरोह में शामिल होने का अंदेशा है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पकड़ी गईं महिलाएं फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृतक की बेटियों के नाम पर पेट्रोल पंप की 1060 वर्गमीटर भूमि हड़पने की फिराक में थीं। फिरोजाबाद जिले में छोटा मिर्जा का नंगला, हनुमानगढ़ बाईपास रोड निवासी राधारमन गोविंद ने कस्बा गवां में वर्ष 2004 में पेट्रोल पंप शुरू किया था। राधारमन की पत्नी अर्चना संत नवोदय विद्यालय में शिक्षिका थीं और दो बेटियां अनुराधा वार्ष्णेय और अद्धितीय हैं। अर्चना संत की 2021 में मौत के बाद छोटी बेटी अद्धितीय को नवोदय ...