लखनऊ, अक्टूबर 14 -- बीकेटी इलाके में स्थित एक जमीन का कोर्ट में सुलहनामा होने के बाद भी पीड़ित के 65 लाख रुपये की संपत्ति हड़प कर फर्जी दस्तावेजों के सहारे पत्नी ने ही दूसरी महिला संग मिलकर बेच दिया। रुपये मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पत्नी सहित दो महिलाओं के खिलाफ बीकेटी थाने में कोर्ट के आदेश से एफआईआर दर्ज कराई है। गोमतीनगर विस्तार के वसंत खंड-4 निवासी संतोष कुमार भार्गव के मुताबिक जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी पत्नी अनुपम वर्मा के खिलाफ बीकेटी के रैथा स्थित जमीन को लेकर 2024 में वाद दायर किया था। इस वाद को लेकर दंपति के बीच 14 अप्रैल 2025 में कोर्ट में सुलह हो गई थी। जिसमें तय हुआ था कि अनुपम वर्मा उक्त संपति को बेचकर उन्हें 65 लाख रुपये देंगी। लेकिन सुलह के बाद अनुपम ने जानकीपुरम के शिव विहार निवासी परिचित म...