हरदोई, जनवरी 7 -- अतरौली। जनपद में फर्जी अभिलेखों के सहारे कृषि भूमि की बिक्री कराने का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर चकबंदी लेखपाल समेत आवेदकों और लाभार्थियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए। डीएम के निर्देश पर थाना अतरौली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम जानपुर परौड़वा मझिला में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि बिक्री कराए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता विजय कुमार गुप्ता निवासी रोहापुर पोस्ट गोपामऊ थाना बघौली ने 12 दिसंबर 2025 को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की। डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने जांच कराई। जिसमें पाया गया कि चकबंदी लेखपाल धर्मेंद्र चौधरी द्वारा जांच आख्या में गलत तथ्य...