बरेली, नवम्बर 15 -- फर्जी दस्तावेजों से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में बिल्डर सोबती ने 14 नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस रिपोर्ट में दिल्ली, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली के लोगों को आरोपी बनाया गया है। गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी बिल्डर चरन पाल सिंह सोबती का कहना है कि पीर बहोड़ा में नॉर्थ सिटी से लगी जमीन पर उनका कब्जा है। उन्होंने यह जमीन वर्ष 1998 में नैनजीत सिंह के मुख्तारेआम सुधीर सलूजा से खरीदी थी। एक अक्तूबर की शाम उनके मैनेजर मानू बख्शी के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें इस जमीन से जुड़े इकरारनामा की जानकारी थी। यह जानकारी होते ही उन्होंने उस मोबाइल नंबर पर बात की तो उसने अपना नाम नूर हसन बताया। फोन करने वालों ने बताया कि सुधीर सलूजा की बेटी कनिका सलूजा ने उस जमीन के आठ अप्रैल को दो इकरारनामे किए...