बांदा, दिसम्बर 17 -- बांदा। तिंदवारी थाने की पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत बुधवार को एक और पेशेवर फर्जी जमानतदार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 13 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं। सरगना सहित उसके चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। डाक्टर के खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी समेत एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि 19 नवबर को तिंदवारी थाने के भिड़ौरा गांव निवासी जगतनारायण पुत्र गोपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी थी। बताया कि उनके नाम का फर्जी आधार कार्ड, खसरा खतौनी व फर्जी फोटो लगाकर कुछ व्यक्तियों ने कूटरचित तरीके से दुष्कर्म के आरोपी की न्यायालय से जमानत ली है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। तकन...