बागपत, मई 29 -- फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने के आरोप में एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर चांदीनगर पुलिस ने सिखैड़ा ग्राम प्रधान, उसके पिता व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। सिखैड़ा गांव की रमा डागर ने बताया कि गांव के ही देवेंद्र ने वर्ष 1989 में अपने बेटे धर्मदेव की गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन से पांचवीं तक पढ़ाई कराई। रिकार्ड में धर्मदेव की जन्मतिथि 16 अगस्त 1982 दर्ज कराई थी। वहां से टीसी लेने के बाद धर्मदेव का दाखिला एमजीएम इंटर कॉलेज ढिकौली में कराया गया, वहां पर धर्मदेव आठवीं कक्षा में फेल हो गया। इसके उपरांत किसी से मिलीभगत कर एमजीएम इंटर कॉलेज के नाम की फर्जी टीसी बनवाई, जिसमें धर्मदेव की जन्मतिथि तीन जून 1983 दर्ज कराई गई। फर्जी टीसी का रिकार्ड ...