मेरठ, अक्टूबर 16 -- थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार, नकदी और फर्जी दस्तावेजों की छाया प्रतियां भी बरामद की हैं। ब्रहमपुरी पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खुशहाल नगर निवासी शहबाज और उसके साथी मोहम्मद आसिफ ने गाड़ी खरीदने के लिए उत्कर्ष श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। दोनों ने अपने पहचान पत्र भी दे दिए। गाड़ी की डिलीवरी के लिए दोनों खरीदार नूरनगर रोड स्थित सरस्वती लोक पहुंच गए। वहां पर मौजूद मोहित नाम के व्यक्ति ने खुद को वाहन स्वामी बताया और गाड़ी बेचने के लिए बातचीत करने लगा। दोनों खरीदारों को शक हुआ कि गाड़ी के दस्तावेज फर्जी हैं। उन्होंने मोहित से जानकारी ली तो मोहित जाने लगा। ख...