बुलंदशहर, जुलाई 21 -- क्षेत्र के आरकेपुरम में संचालित स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए प्यारी बिटिया पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज के साथ आवेदन करने पर शनिवार को एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसके बाद सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई थी। मामले में अब सेंटर के संचालक और चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरके पुरम स्थित स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक पीयूष गोयल और चिकित्सक फिरोज आलम ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत रेडियोलोजिस्ट का कार्य करने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुलन्दशहर में प्यारी बिटिया पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था। जिसमें उनकी ओर से विगत कुछ माह से रेडियोलोजिस्ट के रूप अल्ट्रासाउंड का कार्य किया जा रहा है। सं...