अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़। इगलास स्थित चमेली देवी मेमोरियल हॉस्पिटल और मां अंबे अल्ट्रासाउंड सेंटर की सील शुक्रवार को खोल दी गई। दोनों सेंटरों को एमबीबीएस के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीकरण कराने के आरोप में सील किया गया था। जांच में खुलासा हुआ था कि सुकुमार यादव के फर्जी दस्तावेजों से इन सेंटरों का संचालन हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 21 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। अब सीएमओ के आदेश पर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. वीके राजपूत ने दोनों सेंटरों की सील खोलने की पुष्टि की। एसीएमओ ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर दोनों सेंटरों की सील खोल दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...