बरेली, दिसम्बर 8 -- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्म का रजिस्ट्रेशन कर 72.84 लाख रुपये के जीएसटी चोरी का एक मामला सामने आया है। छानबीन के बाद राज्यकर की टीम ने गाजियाबाद के सलीम ट्रेडर्स की प्रोपराइटर नगमा के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराई है। राज्य कर खंड चार के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के सजवान नगर निवासी सलीम खान की बेटी नगमा ने फर्जी प्रपत्रों के अधार पर सलीम ट्रेडर्स के नाम से फर्म का जीएसटी में पंजीकरण कराया। आरोपियों ने अपना व्यापार स्थल बरेली के कालीबाड़ी में दिखाया गया। कंपनी ने अप्रैल 2021 में 2.79 करोड़ रुपये की सप्लाई दिखाते हुए 50.25 लाख रुपये की आईटीसी का लाभ लिया। इसके बाद साल 2021 के मई महीने में 1.25 करोड़ की सप्लाई दर्शाते हुए 22.58 लाख रपये का टैक्स पासऑन किया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से कंपनी न...