सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और अवैध शस्त्र रखने के आरोपियों की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानते कराने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फर्जी जमानतदारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने देवबंद कोतवाली में 60 फर्जी जमानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसआई रविन्द्र कसाना ने डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और अवैध शस्त्र रखने सहित अन्य मुकदमों के आरोपियों की निहित स्वार्थो की पूर्ति के लिए फर्जी दस्तावेजो से जमानत कराने के 60 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था...