सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आरोपी मंगलवार को नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने मामले की जांच कर रहे अधिकारी इंद्रपाल से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। दरअसल बसंत विहार निवासी ब्रहमपाल ने फर्जी दस्तावेज पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया था। जांच अधिकारी इंद्रपाल ने आरोपियों से पूछताछ की और दस्तावेजों की पुष्टि की प्रक्रिया शुरू की। नगर निगम सूत्रों के अनुसार, इस मामले में निगम के एक सफाई नायक से भी जल्द ही पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी का कहना है कि दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...