बुलंदशहर, जुलाई 20 -- खुर्जा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन करने का मामला सामने आया है। उप्र मेडिकल कॉउसिंल बोर्ड लखनऊ द्वारा दस्तावेज फर्जी बताए गए। जिसके बाद शनिवार को एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों द्वारा मशीनों को सील कर दिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कराने के लिए खुर्जा कोतवाली में नोडल अधिकारी की ओर से तहरीर दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि खुर्जा में आरके पुरम में नव दुर्गा शक्ति मंदिर के निकट स्टार अल्ट्रसाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए संचालक पीयूष गोयल व डॉक्टर फिरोज आलम ने प्यारी बिटिया पोर्टल पर आवेदन किया। साथ ही अल्ट्रासाउंड का कार्य शुरु कर दिया गया। रजिस्ट्रेशन के लिए दिए दस्तावेजों की उप्र मेडिकल कॉउसिंल लखनऊ से सत्यापन कराया गया। जिसमें शैक्षणिक दस्...