पीलीभीत, मई 17 -- पूरनपुर, संवाददाता। यूके और कनाडा भेजने के नाम पर महिला और युवक से लाखों की ठगी कर ली गई। विदेश जाने के बाद लोगों को जानकारी हुई। वहां पर शैक्षिक संस्थान में महिला को प्रवेश नहीं मिला। वापस लौटने पर रुपए मांगे तो आरोपी धमकाने लगे। एसपी के आदेश पर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए हैं। लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा में गांव अंबारा की मनप्रीत कौर पत्नी जसदीप सिंह ने बताया पूरनपुर सुपर मार्केट में स्थित आइलेट्स संचालक घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया जगतपुर निवासी सुखदेव सिंह से मुलाकात हुई थी। यूके में स्टडी वीजा के नाम पर संचालक ने 15 लाख रुपए खर्च बताया। इसके बाद आरोपी ने फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर उसका और पति का एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया। इसके बाद चेक बुक और पासबुके नहीं दी। पहली बार केंद्र पर 50 हजार नगद, इसके बा...