लखनऊ, नवम्बर 6 -- पीजीआई पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन बेचने के एक आरोपी को बुधवार को ओमेक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को कल्ली पश्चिम निवासी चेतराम ने मूलत: उन्नाव के मौरावां व हालपता वृंदावन कालोनी निवासी निशा शुक्ला, रायबरेली निवासी मनोज कुमार, तेलीबाग निवासी हेमेंद्र सिंह चंदेल व अज्ञात के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी रामरूप ने ही चेतराम बनकर दिसंबर 2015 में फर्जी रजिस्ट्री कर रुपये लिए थे। जाली रजिस्ट्री में उसकी फोटो भी लगी थी। फर्जीवाड़े की जानकारी पीड़ित को 16 अगस्त 2024 को हुई थी। जिसके बाद उसने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले मे...