अमरोहा, नवम्बर 6 -- अमरोहा, संवाददाता। फर्जी दस्तावेजों के सहारे यूनियन बैंक से लोन पास कराने वाले तीन दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों रहरा क्षेत्र के गांव तरौली के रहने वाले हैं। चालान के बाद पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया। रिमांड मंजूर होने पर जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस अब बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका के साथ फर्जी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। बैंक के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने बीते दिनों इस संबंध में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक गांव कांकरखेड़ा निवासी भगवंत सिंह ने अपने नाम का आधार, पैन कार्ड व खतौनी के साथ फाइल तैयार कर बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। जिसमें गांव हादीपुर निवासी साबिर शाह गारंटर था। उसने भी अपना आधार, पैन कार्ड जमा किया था। पूरी पड़ताल के बाद बैंक ...