कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव बांसगांव के टोला घूरपट्टी निवासी एक पीड़ित ने एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र सौंप कर कुछ लोगों पर उसके जीवित पिता को मृत दिखाकर फर्जी ढंग से वरासत कराकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मुख्यमंत्री जनता दर्शन से लगायत उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बांसगांव के टोला घूरपट्टी निवासी सिकन्दर मुसहर पुत्र लालू ने शनिवार को तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। उसने आरोप लगाया कि गांव के तीन लोगों ने वर्ष 2006 में उसके जीवित पिता लालू मुसहर को मृतक बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे चकबंदी विभाग की मिलीभगत से पैतृक जमीन का वर...