वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 8 -- यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे वांछित को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेजों और कूटरचित खातों के जरिए बीमा कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस के रुपए निकालने के अपराध में शामिल था। पुराना थाना रामगढ़ताल के पास से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान राकेश कुमार ओझा पुत्र रामानुज ओझा निवासी ग्राम भिटहा, थाना बासगांव के रूप में हुई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी राकेश ओझा पूर्व में डिसेंट हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी मरीजों के नाम पर बीमा क्लेम दाखिल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। विवेचना में सामने आया कि अस्पताल संचालक और कर्मचारीगण मरीज को बिना भर्ती किए, कूटरचित दस्तावेज, फर्जी हस्ताक्षर और बनावटी बैंक खाते...