रांची, नवम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। बरियातू में सेना की कब्जे वाली 4.55 डिसमिल जमीन पर फर्जी आधार कार्ड, बिजली बिल और फर्जी पजेशनल लेटर के आधार पर दो-दो होल्डिंग लेने के मामले की हाईकोर्ट ने केस डायरी मांगी है। मामले के आरोपी सौरभ कुमार उर्फ सौरव वर्णवाल, मोहम्मद अफसर अली एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अंबुज नाथ ने केस डायरी मांगी है। बरियातू थाने में दर्ज केस सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए फर्जी दस्तावेज पर दो-दो होल्डिंग लेने से संबंधित है। इसमें रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसमें उन्होंने शिकायत की थी कि प्रदीप बागची ने एक ही जमीन पर दो-दो होल्डिंग लेने के लिए फर्जी आधार कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल व कब्जा दिखाया था...