बुलंदशहर, जुलाई 20 -- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाल सुधार गृह पहुंचे हत्या के आरोपी का शनिवार को मेडिकल हो गया है। हत्या का आरोपी बालिग है या नाबालिग है। इसकी मेडिकल रिपोर्ट सीएमओ के सामने सोमवार को तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक तीन जून 2023 की सुबह करीब सात बजे प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में ट्रक चालक रोशन पुत्र असाउद्दीन की गांव में ही घर के पास गोली मारकर हत्या की गई। रोशन के भाई रुस्तम ने गांव निवासी एक कथित नाबालिग, शयूरा गांव निवासी साहिब व नईम और मनेहुआ गांव निवासी इजहार उर्फ केचू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। हत्या के आरोप में सभी को जेल भेजा गया। इसमें एक आरोपी ने खुद को नाबालिग बताते हुए प्रतापगढ़ के बराईपुर सराय स्थित पब्लिक मांटेसरी स्कूल का एक रिपोर्ट कार्ड अदालत में प्रस्तुत किया। जिसमें...