बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- न्यायालय में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ठगी के आरोपी को जमानत दिलाने का मामला सामने आया है। एसपी सिटी के कार्यालय सहायक दरोगा सुखवीर सिंह ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि एक अधिवक्ता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर ठगी के आरोपी को जमानत दिलाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय सहायक वादी दरोगा सुखवीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी वकील भूरा उर्फ अशोक ठाकुर निवासी पवसरा, थाना अगौता, एडवोकेट योगेश भारती निवासी कचहरी परिसर और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर न्यायालय में फर्जी मोहरें, उपनिरीक्षक और जमानतदार के नकली हस्ताक्षर का उपयोग कर जाली दस्तावेज तैयार किए। इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक आरोपी इम्तियाज की ...