मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में फर्जी कागजात तैयार कर मकान का बैनामा कराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि भभुआर गांव के निवासी मुन्ना लाल शर्मा का आरोप है कि उनका बैकुंठपुर में दो मंजिला मकान है। कुछ लोगों के साथ मिल कर नौरंगी देवी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर 21 फरवरी, 2024 को मकान आशा देवी के नाम से गलत तरीके से बैनामा कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मुन्ना लाल ने डीएम से शिकायत की। डीएम के निर्देश पर लेखपाल ने जांच की तो मामला फर्जी पाया गया। पुलिस ने मुन्ना लाल की तहरीर पर नौरंगी देवी, आशा देवी, सतीशचंद्र विश्वकर्मा और दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...