रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। खटीमा तहसील के वार्ड 11 चन्द्र वाटिका स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता पद पर एक महिला द्वारा कथित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में वार्ड निवासी एक महिला ने सीडीओ को आपत्ति पत्र सौंपते हुए जांच की मांग की है। तहसील के वार्ड 11 चन्द्र वाटिका निवासी कला गहतोड़ी ने आपत्ति पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम उमरूखुर्द खटीमा निवासी एक महिला ने वार्ड 11 चन्द्र वाटिका निवासी होने का झूठा दावा कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन किया है। बताया कि महिला ने स्थाई निवास प्रमाणपत्र के लिए गलत पता दर्ज कराया और अपने वास्तविक पते को छुपाया। कहा कि महिला न तो पूर्व में चन्द्र वाटिका की निवासी थी और न ही वर्तमान में इस वार्ड में निवास करती है, इसलिए वह इस पद के लिए अयोग...