पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पीलीभीत। मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक को दो गाड़ियों से आए सात लोगों ने धमकाया। थोड़ी देर बाद एक युवक ने फोन करके अपने आपको न्यूरिया थाने का दरोगा बताकर पीड़ित पक्ष को ही धमका दिया। आरोपियों से माफी न मांगने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर न्यूरिया पुलिस ने फर्जी दरोगा समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद यार खां निवासी फरियाद पुत्र वशीर अहमद ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 मार्च को वह कस्बा न्यूरिया में स्थित शमशुल डक्टर के मेडीकल पर बैठा हुआ था। उसी समय कस्बे के ही गुड्डे और मौलाना अब्दुल हमीद दो गाड़ियों के साथ उसके पाए आए। उनके साथ मुस्तफा,समीर पुत्र अब्दुल लतीफ, जावेद पुत्र अब्दुल वशीर निवासी मोहल्ला खब्बापुर ...