नई दिल्ली, जुलाई 28 -- -- ठगी की रकम ट्रांसफर करने व साइबर जालसाजों को बेचने के लिए फर्जी फर्म के नाम पर खोलते थे चालू बैंक खाते, दिल्ली में 21 लाख की ठगी के जांच में हुआ खुलासा -- 12 मोबाइल फोन, 85 सिम कार्ड, 69 एटीएम कार्ड, दो फिंगरप्रिंट स्कैनर, पीओएस मशीन, 15 स्टांप व अन्य कागजात बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले की साइबर पुलिस ने साइबर जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी पिन नामक फर्जी थर्ड पार्टी पोर्टफोलियो ऐप की मदद से लोगों को निवेश से मुनाफा दिलवाने का झांसा देकर उनके अपने जाल में फंसाते थे। निवेश करवाने के बाद रकम ऐप के वॉलेट में फ्रीज कर देते थे। ठगी की इस रकम को ट्रांसफर करने के लिए जालसाज फर्जी फर्म के नाम पर चालू खाते खोलकर उसका इस्तेमाल करते थे। फर्जी खाते खोलने के लिए आरोपी मुंबई में कंसल्...