बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- जिला अस्पताल में गुरुवार को एक युवक के द्वारा फर्जी तीमारदार बनकर छुट्टी कराने को लेकर हंगामा हो गया। मामला सीएमएस तक पहुंचा। जिसके बाद सीएमएस ने जांच के निर्देश दिए हैं। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल अर्पित व प्रशांत भर्ती थे। इस दौरान परिजन अपने निजी कार्य से अस्पताल के बाहर तक गए थे, उनके बाहर जाते ही जिला अस्पताल में तैनात दीपक नामक युवक ने चाकू लगने से हुए घायल पीड़ित युवकों की अपने हस्ताक्षर कर अस्पताल से छुट्टी करा दी। जैसे ही परिजन अस्पताल में पहुंचे तो दीपक ने कहा कि इनकी छुट्टी हो गई है, आप इन्हें घर ले जाएं परिजनों ने समझा कि उपरोक्त व्यक्ति वार्ड में ही तैनात होगा जो छुट्टी की बता रहा है उसके बाद परिजनों ने सिस्टर से जानकारी प्राप्त की तो वहां पता चला ...