बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय झाझन निवासी ने 50 करोड़ की जमीन का फर्जी तरीके से लोगों के नाम बैनामा करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रवीन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके परिवार की भूमि सिकंदराबाद देहात में स्थित है, जिस पर वह काबिज, संक्रमणीय भूमिधर है। खतौनी में उनके परिवार के लोगों के नाम दर्ज हैं। उक्त भूमि का नाजायज रूप से बिना किसी मालिकाना हक के प्राप्त हुए फर्जी तरीके से 50 करोड़ के बैनामे अन्य लोगों के नाम पर कर दिए। अब सभी लोग उक्त बैनामों के आधार पर फर्जी तरीके से उनके जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर उनके, परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज,मारपीट करते हैं। आरोप लगाया कि पूर्व में उक्त लोगों ने...