गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- मोदीनगर । एक व्यक्ति से जमीन फर्जी तरीके से बेचकर 30 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। प्रथमगढ़ सैदपुर निवासी ओमपाल के अनुसार, उन्हें जमीन की जरूरत थी। उनकी मुलाकात गांव चूड़ियाला निवासी ओमपाल से हुई। उसने बताया कि उसके भतीजे की खरखौदा में जमीन है, जिसका सौदा 30 लाख रुपये तय हुआ। पीड़ित ने ओमपाल और उसके भतीजे को रुपये दे दिए। जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से संपर्क किया तो पता चला कि जमीन पहले से दो महिलाओं को बेची गई है। पीड़ित ने रुपये मांगे, जिस पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर भोजपुर थाने में ओमपाल और दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...