हापुड़, नवम्बर 23 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी चिकित्सा विभाग में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत एक महिला ने दो आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे रोड निवासी मंजू शर्मा ने बताया कि वह चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थी और निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उन्होंने अपनी सास सुशीला शर्मा के नाम से रेलवे रोड पर अपने द्वारा जमा किए गए रुपयों से एक संपत्ति को क्रय किया था। उनके पति दिनेश कुमार शर्मा का चाल-चलन ठीक नहीं है। उनके पति ने उनके द्वारा क्रय किए गए उस भाग का अपंजीकृत वसीयत के आधार पर अपना नाम हाउस टैक्स में दर्ज करा लिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद उन्हें पता लगा कि उनके पति दिनेश शर्मा ने अपने भाई देवेश कुमार शर्मा निवासी डाक्टर्स ले...