गढ़वा, जून 24 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में संचालित होली फेथ पब्लिक स्कूल और सृजन पब्लिक स्कूल की मान्यता पर अब संकट मंडराने लगा है। उक्त दोनों ही स्कूलों की जांच में आरटीई एक्ट के अनुकूल नहीं पाया गया था। अब दोनों ही स्कूलों के प्राचार्य को जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने-अपने विद्यालय के मान्यता से संबंधित सभी अभिलेख और साक्ष्य के साथ शोकॉज का जवाब देने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि उक्त दोनों ही स्कूलों का औचक निरीक्षण पिछले 5 अप्रैल को किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया था कि दोनों ही स्कूल आारटीई एक्ट और शर्तों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। होलीफेथ स्कूल भाड़े के मकान में चल रहा है। वहीं सृजन विद्यालय एस्बेस्टस के कमरों में संचालित है। किसी भी स्थिति में दोनों ही विद्यालय मान्यता का अहर्ता नहीं रखते। जिला शिक्षा अधीक...