श्रावस्ती, जून 3 -- श्रावस्ती, संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी करने वाले आरोपी को बर्खास्त कर मुकद्मा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिक्षक भर्ती में बस्ती जिले के ग्राम थान्हा खास निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र राम रघुवीर श्रीवास्तव ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। जिसकी नियुक्ति श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरन देवरा में सहायक शिक्षक के पद पर हुई थी। जांच के दौरान खुलासा होने पर कुछ महीने पहले बीएसए अजय कुमार की ओर से फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था। साथ ही एबीएसए की ओर से आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी संजय फरार चल ...