संभल, जुलाई 20 -- विकास खंड असमोली की ग्राम पंचायत सतूपुरा में महिला मेठ द्वारा कार्यदिवसों से अधिक भुगतान लिए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम की महिला मेट काजल त्यागी ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर दूसरी महिला मेट लासु पर फर्जी एमबी (मास्टर बुक) के जरिए भुगतान कराने का गंभीर आरोप लगाया है। काजल त्यागी ने बताया कि ग्राम पंचायत सतूपुरा में जिन दिनों कार्य बंद था, उन दिनों का भी टीए (तकनीकी सहायक) द्वारा एमबी कर भुगतान कराया गया है। यह भुगतान 2024-25 और 2025-26 की अवधि के दौरान किया गया। कार्य केवल 25 दिनों तक चला, लेकिन महिला मेट लासु को 31 दिनों का भुगतान, यानी 6 अतिरिक्त दिनों का 2220, एमबी में दर्शाकर दिलाया गया। काजल ने बताया कि जब ब्लॉक की अन्य महिला मेटों को केवल कार्यदिवसों का ही भुगतान किया जाता है और यदि कार्य में श्...