बेगुसराय, नवम्बर 7 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान के दौरान फर्जी तरीके से मतदान कर रहे तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि खरहट गांव में मतदान के दौरान तीन लोगों को सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताया कि सभी लोगों ने बोगस डालने की बात स्वीकार की है। इनमें खरहट गांव निवासी नंदो प्रसाद यादव का पुत्र गणित कुमार, जनार्दन यादव का पुत्र सिंटू कुमार व अवध यादव का पुत्र सिट्टू कुमार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...