आजमगढ़, जनवरी 1 -- सरायमीर। क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव में फर्जी तरीके से एक युवक की शादी से पहले ही उसकी होने वाली पत्नी का नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है। बीएलओ पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया और सूची से नाम हटाने के लिए एसडीएम सहित डीएम को लिखित रूप से अवगत कराया है । सरायमीर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गाव निवासी रोहित सरोज पुत्र रामू सरोज की सगाई लालगंज बाज़ार में हुई है। गांव के प्रकाश सरोज ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने फर्जी तरीके से रोहित सरोज की शादी से पहले ही उसकी होने वाली पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा दिया है। इतना ही नहीं, कई लोगों का नाम दर्ज नहीं किया है। इस संबंध में प्रकाश सरोज ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर फर्जी नाम काटने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...